BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया बाराती की मौत, चार दोस्त बाइक से भरथना जा रहे थे, चारो दोस्तों के औरैया के दौलतपुर के रहने वाले

अछल्दा। कस्वा स्थित 13-बी क्रॉसिंग पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने बाराती की मौके पर हुई मौत, चालक ने आनन फानन में ट्रेन को आगे रोक दिया। 
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर नई दिल्ली की ओर से चलकर कानपुर की ओर जा रही समय 9:53 मिनट पर पूर्वा एक्सप्रेस बाराती युवक क्रॉसिंग को पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन कटने से बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, अपनी बाइक से औरैया दौलतपुर से बारात लेकर चार युबक बाइक स्प्लेंडर से भरथना के पास जा रहे बाइक चार लोग सवार थे पैदल निकलते समय ट्रेन की चपेट में आने मौत हो गई। म्रतक विकास पुत्र भारत सिंह पैदल निलते समय ट्रेन की चपेट राणा, निशु, सुदेश , दोस्त के भाई की शादी में  जा रहे थे । मौके पर  आरपीएफ ने शव को कब्जा में लिया।

Post a Comment

0 Comments

close