अछल्दा।
सराय बाजार निवासी कृष्णाओम गुप्ता के पुत्र साहिल गुप्ता ने अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। होम मिनिस्ट्री में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (बैच 2018) के पद पर कार्यरत साहिल गुप्ता का हाल ही में सेक्शन ऑफिसर (बैच 2024) पद पर प्रमोशन हुआ है।
इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार उर्फ राजू पोरवाल ने साहिल गुप्ता के परिवारजनों से मुलाकात कर बधाई दी तथा साहिल गुप्ता को फोन पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि साहिल की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
0 Comments