अछल्दा। जम्मू में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से शहीद हुए अछल्दा क्षेत्र के वीर जवान संतोष यादव का पार्थिव शरीर आज सुबह भारी सम्मान के साथ उनके भरथना स्थित आवास पर लाया गया, जहां परिजनों और क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से अंतिम दर्शन किए। इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव खुमानपुर ले जाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई।
गांव में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, लोगों की आंखें नम हैं और हर कोई "शहीद अमर रहें" के नारों के साथ वीर जवान को अंतिम विदाई दे रहा है।
शहीद संतोष यादव वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे और लगातार देश की सेवा में समर्पित थे। उनकी शहादत से पूरा क्षेत्र गर्वित है लेकिन साथ ही अपार दुख भी व्याप्त है।
शहीद के अंतिम संस्कार में पहुँचे सांसद व विधायक, दी श्रद्धांजलि
अछल्दा क्षेत्र के शहीद जवान संतोष यादव के अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शहीद को अंतिम विदाई दी।
0 Comments