अछल्दा- अछल्दा में ट्रेन से से अपनी जान देने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है युवक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरियन पुर्वा का निवासी ब्रजेन्द्र पुत्र वीरेंद्र था युवक की उम्र 22 साल थी युवक तीन भाई एक बहन है म्रतक घर मे सबसे छोटा था और अछल्दा की सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था बुधवार को घर मे कोई नही था माता पिता नही थे म्रतक युवक ने अपना मोबाइल अपने दोस्त को दे दिया और और वह अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन को देखकर ट्रेन के सामने आकर खड़ा हो गया जिससे उसके शव के चिथड़े उड़ गए सूचना पर पहुँची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments