BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा के बंशी गांव में किशोरी ने फंदे पर लटककर की आत्महत्या, घटना से घर मे कोहराम , पुलिस कारण तलाशने के जुटी

औरैया : अछल्दा के गांव वंशी मे 15 वर्षीय किशोरी ने साड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या, मां पड़ोस में पूड़ी वेलने गई हुई थी, परिजन आनन-फानन में पहुँचे सीएचसी पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, मौके पर पहुँची पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह व  राजेन्द्र प्रसाद ने जांच शुरू कर दी है। 

अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बंशी निवासी गोपाल पोरवाल की पुत्री अंशिका पोरवाल ने घर के बाहर लगे  कुंड में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के समय किशोरी की मां शादी समारोह में पुड़िया बेलने गई थी मौका पाकर अंशिका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  किशोरी इंटरमीडिएट की छात्रा है, दयाराम मौर्य श्री इंटर कालेज में पड़ती थी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है पुलिस घटना के कारणो की तलाश कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments

close