BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : SIR अभियान में डिजिटल मजबूती पर फोकस, भाजपा सोशल मीडिया विभाग की बैठक संपन्न




औरैया। मतदाता गहन पुनर्निरीक्षण (SIR) अभियान को डिजिटल रूप में व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा सोशल मीडिया विभाग की जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया विभाग कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र पवन पांडे, क्षेत्रीय सह-संयोजक हर्ष द्विवेदी एवं क्षेत्रीय सदस्य सौरभ कमल उपस्थित रहे। उन्होंने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं एवं जिला SIR मॉनिटरिंग टीम को SIR अभियान के डिजिटल स्वरूप, उसकी प्रक्रिया और उसके प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश दिए।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने बताया कि SIR अभियान में डिजिटल माध्यमों की भूमिका महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से मतदाता सूची में सुधार, सत्यापन एवं पुनर्निरीक्षण कार्य को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरचंद राठौर, जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग सौरभ राजपूत, सह संयोजक अभिषेक त्रिपाठी, जिला मॉनिटरिंग टीम सदस्य प्रतिमा अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

close