औरैया। थाना दिबियापुर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हत्या के एक मामले का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की नुकीली सरिया (आलाकत्ल) सहित दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई बुधवार तड़के की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में पवनेश दोहरे, पीयूष उर्फ शिप्पी दोहरे और जीतू दोहरे निवासी हरी का पुरवा, थाना दिबियापुर शामिल हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 18/19 जनवरी 2026 की रात थाना दिबियापुर क्षेत्र के ककोर बंबा के पास एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान अनुज उर्फ छोटू (21 वर्ष) निवासी तुलसीपुर थाना फफूंद, जनपद औरैया के रूप में हुई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना दिबियापुर में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की रात अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के साथ भियापुर स्थित एक बंद भट्टे के पास शराब पी थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से गुजर रहे अनुज से विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। अभियुक्तों ने पीछा कर खेत में अनुज को पकड़ लिया और लोहे की सरिया से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी, फिर फरार हो गए।
गिरफ्तारी व बरामदगी
29 जनवरी 2026 को बूढ़ादाना पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल तथा झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त लोहे की सरिया बरामद की गई।
पूछताछ व बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। वहीं दो अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले में प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
0 Comments