BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा : पुलिस में चयनित युवाओं को ट्रेनिंग से पूर्व किया गया सम्मानित, माला पहनाकर किया स्वागत


संवाददाता, अछल्दा। स्थानीय क्षेत्र के होनहार 40 युवाओं ने पुलिस सेवा में चयनित होकर अछल्दा गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू होने से पहले समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें पुष्पगुच्छ देकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद युवाओं से भरी बस लखीमपुर के लिए रवाना हो गई। 
इस मौके पर रविन्द्र कुमार और अमित कुमार ने कहा कि इन युवाओं ने कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है, जिससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। समारोह के दौरान चयनित युवाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए और कहा कि वे ईमानदारी व निष्ठा से पुलिस की सेवा को प्राथमिकता देंगे।

ग्रामीणों व परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस मौके पर विपिन कुमार, प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, शैलेंद्र, सन्दीप कुमार, गौरव आदि लोग मौजूद रहे है।

Post a Comment

0 Comments

close