अछल्दा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव काशीपुर में नल में करंट आने से किशोरी झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उपचार कर घर भेज दिया।
सोमबार को शाम 5 बजे काशीपुर निवासी देशराज शंखवार की 17 वर्षीय पुत्री रामबेटी बाथरूप में पानी भरने गई हुई थी। उसी नल में समर पड़ी हुई है। रामबेटी नल से पानी भरते समय नल में करंट उतरते समय किशोरी झुलस गई। किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बेटी को बाथरूम में घायल अवस्था में पड़ा देखा तो आनन-फानन में भाई रामलखन अपने प्राइवेट वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर गौरव कुमार ने उपचार करते हुए सकुशल परिजनों को सुपर्द कर दिया।
0 Comments