संवाददाता, अछल्दा
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मंगलवार को रात 8 बजे अप रेलवे ट्रैक पर 13-बी क्रॉसिंग पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, गाय रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुँचे गेटमैन वेद प्रकाश ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल गाय को ट्रैक से हटाकर लाइन क्लीयर किया । ट्रेन कुछ देर के लिए रोकी गई, लेकिन बाद में पुनः रवाना कर दी गई। प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय पशु चिकित्सक को बुलाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक पर जानवरों की आवाजाही आम हो गई है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
0 Comments