-गांव नगला खगा के पास का मामला
-27 मई को जान से मारने को लेकर किया था फायर
संवाददाता, अछल्दा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्वा नेविलगंज निवासी पवन यादव उर्फ प्रवेंद्र पुत्र सुधीर यादव ने बताया कि 27 मई को रात्रि
12 बजे वाहिद खान पूर्व प्रधान ग्राम घसारा से मिलकर अपने घर वापस लौट रहा था । तभी रात मे रास्ते मे ग्राम खगा के पास राहुल यादव पुत्र जयवीर सिंह निवासी नगला खगा अपने अन्य दो अज्ञात साथियों के साथ मेरी गाडी में पत्थर फेंककर मारा जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया और गाड़ी अनियन्त्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। तभी उपरोक्त लोग आये और लाठी डण्डो से मारने पीटने लगे तभी पीछे से राहुल ने जान से मारने
की नियत से अपने हाथ मे लिये तमंचे से फायर कर दिया जो कमर के
बायी तरफ जाकर लगी कमर में छेद करते हुए गोली आर-पार हो गयी। तभी उपरोक्त तीनो व्यक्ति हमको मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गये ।मौके पर पहुंची पुलिस सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गम्भीर स्थिति में होने के कारण सैफई रेफर कर दिया। 31मई को इलाज में आराम मिलने पर हम अपनी दादी के साथ 01 जून को इलाज में आराम मिलने पर प्रार्थी अपने दादी के साथ थाना में पहुंचकर तहरीर दी। वही थाना में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments