BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में आउटर पर 5 मिनट खड़ी रही शताब्दी एक्सप्रेस, क्रॉसिंग पर लगा जाम

संवाददाता, अछल्दा। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग 13-एस देर से खुली क्रॉसिंग लंबा जाम के कारण बन्द नही हो सकी। जिससे कानपुर की तरफ से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस को आउटर पर रोक दिया गया। गेटमैन राजीव कुमार ने आनन-फानन में फाटक को बन्द किया। उसके बाद ट्रेन को इटावा की और रवाना किया गया। 
सोमवार शाम कस्बे की 13-एस रेलवे क्रॉसिंग को शाम 5:15 बजे बंद किया गया, जो तकरीबन 30 मिनट बाद 5:45 बजे खोली गई। इसके बाद ट्रेन के बाद क्रॉसिंग बन्द नही हो सकी। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों व दुपहिया चालकों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसे ही फाटक खुला, धीरे-धीरे जाम सामान्य हो सका। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 5 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही है। फाटक बंद होते ही ट्रेन को गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments

close