संवाददाता, अछल्दा। अछल्दा-बिधूना मार्ग पर निचली नहर गंग पर लगे हाइट गेज में बस टकराकर फंस गई। जिससे यात्री बाल-बाल बच गए। सोमवार देर रात 9 बजे एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया। जब बिधूना की तरफ से आरही तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस नहरपुल पर लगे हाईट गेज में जा फंसी। घटना उस समय हुई जब ड्राइवर को हाइट गेज भी नही दिखाई दिया और सड़क पर लगे संकेतों को नजरअंदाज करते हुए बस को सीधे नहर पुल की ओर लगे हाइट गेट में टकरा गया, जहां ऊँचाई सीमा निर्धारित थी।
बस के फंसते ही जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़ पड़े। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यात्रियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन बाद में सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बस चालक ने बस को पीछे करते हुए निकाला गया। यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
वहीं, स्थानीय लोगों ने इस स्थान पर अतिरिक्त चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
0 Comments