अछल्दा। अछल्दा-बिधूना मार्ग पर तेजपुर गांव के सामने एक किसान द्वारा सड़क पर सूखने के लिए डाली गई मका (मक्का) रात में हादसे का कारण बन गई। अंधेरे में मक्का न देख पाने के चलते एक बाइक सवार यतेंद्र कुमार और पत्नी शीलू के अजीतमल से वापस बिधूना जा रहे तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो का कहना है कि पहले भी बाइक सवार फिसल कर गिर चुके है ये हादसे का कारण न बन जाये।
हादसे के बाद राहगीरों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने इस तरह सड़क पर मक्का सूखाने को लापरवाही बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर अक्सर वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।
0 Comments