अछल्दा। फफूंद आरपीएफ के नवयुक्त थाना प्रभारी नन्द किशोर यादव ने सोमवार को अछल्दा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि ट्रेन आने के समय विशेष निगरानी रखे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएस कार्यालय, आरक्षण कक्ष एवं प्लेटफॉर्म का जायजा लिया।
इस दौरान स्टेशन परिसर में बैठे यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानी। प्रभारी ने स्टेशन मास्टर आस्तिक कुमार से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्रभारी ने एसएस कार्यालय, आरक्षण हाल सहित स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा तथा स्टेशन मास्टर से सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की।
0 Comments