संवाददाता, अछल्दा।थाना क्षेत्र के गुरुखुर्द के गांव में जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक असंतुलित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसका मौके पर ही पैर टूट गया।
जानकारी के अनुसार सोमबार को हरीगंज बाजार निवासी राहुल सोनी पुत्र भारत सिंह उम्र 35 साल शाम 6:30 बजे बाइक से आर्टिफिशियल ज्वेलरी की फेरी लगाने गांव गुरुखुर्द गया था उसी गांव में खड़े जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ने लगा। पेड़ पर चढ़ते समय अचानक उसकी पकड़ छूट गई और वह नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने के कारण उसके पैर में गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगो ने परिजन व ग्रामीणों की मदद से युवक को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर गौरव कुमार ने जांच के बाद पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की। युवक का इलाज जारी है और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
0 Comments