BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा: वाइको की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत दो घायल, डॉक्टर ने मृत घोषित किया, थानां पुलिस मौके पर पहुंची

अछल्दा। नहर रोड़ पाता मार्ग पर गांव पुर्वा थाना के सामने मंगलवार देर शाम साढ़े सात बजे दो वाइको की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।जब कि दो घायलो को सीएचसी में प्राथमिक उपचार बाद रैफर कर दिया गया।पुलिस ने जाकर जानकारी ली है
 गांव खुमानपुर गांव निवासी 
मुकेश कुमार पुत्र विनोद कुमार किसी काम से दिबियापुर दोस्त घसारा गांव निवासी शेष शाक्य 32 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह को अपाचे बाइक से नहर रोड़ होते हुए जा रहे थे। 
तभी कस्बा के नेविलगंज निवासी देवेंद्र यादव पुत्र बाबूराम  पाता गांव से खेत देख कर नहर पटरी होते हुए घर जा रहे थे।तभी गांव पुर्वा थना के सामने वाइको की आमने सामने भिड़ंत होने से सभी घायल हो गए जिन्हें तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहां चिकित्सक अमर दीप ने शेष शाक्य को मृत घोषित कर दिया।घायलो में देवेंद्र और मुकेश को सैफई पीजीआई रैफर कर दिया गया।मृतक की पत्नी मोहिनी ने बताया कि खुमानपुर गाव के मुकेश का शाम फोन आया था कि दिबियापुर चलना है तो वह घर आकर पति को वाइक से लेकर जा रहे थे।मृतक के 6 वर्ष की बेटी अरूही और 3 वर्ष का बेटा आरंभ है सभी परिजन बेसुध थे।थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र और वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने पहुचकर पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

close