अछल्दा : हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवान और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने केंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च कस्बे के मुख्य नहर बाजार से शुरू होकर सराय बाजार होते हुए वापस नहर बाजार पहुंचा
मार्च के दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्तियाँ और तख्तियाँ लेकर 'आतंकवाद मुर्दाबाद', 'शहीदों अमर रहें' जैसे नारे लगाए। बड़ी संख्या में युवाओं, बुज़ुर्गों और महिलाओं की भागीदारी ने इस मार्च को एकजुटता और देशभक्ति का प्रतीक बना दिया।
आयोजकों ने सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएँ और शहीदों के परिवारों को उचित सहायता प्रदान की जाए।
0 Comments