BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा : यूपीएससी में सफल तान्या गुप्ता का ननिहाल में जोरदार हुआ स्वागत


संवाददाता अछल्दा, औरैया।  कस्वा के सराय बाजार स्थित चेयरमैन के आवास पर शुक्रवार को यूपीएससी परीक्षा पास कर दिबियापुर की तान्या गुप्ता नानिहाल पहुँचने पर  जोरदार स्वागत किया गया।

 सात साल की मेहनत के बाद सफलता मिली तान्या गुप्ता ने  मां व भाई को अपने लिए सबसे बड़ी प्रेरणा बताया है। केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2024 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2024 के लिखित भाग और इसी साल जनवरी-अप्रैल में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर दिबियापुर के इंद्रानगर निवासी स्वर्गीय कृष्ण गोपाल गुप्ता की पुत्री तान्या गुप्ता का चयन हुआ है। 

तान्या को केंद्रीय सिविल सेवा में 720 वीं रैंक हासिल की थी । इस मौके पर राजू पोरवाल पूर्व चेयरमैन, पप्पू पोरवाल, शिवम पोरवाल, सत्यम पोरवाल, संजय पोरवाल, चन्द्रभान चौहान, कल्लू सोनी, रिंकू तोमर, राकेश पोरवाल, पूर्व चेयरमैन अरविन्द पोरवाल, मोनू पोरवाल, जमील अहमद, वीरेंद्र महेश्वरी, नीतू सभासद, सरनाम शाक्य, अर्जुन राजपूत, अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया l

Post a Comment

0 Comments

close