संवाददाता अछल्दा, औरैया । मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सरकारी रोडवेज बस सेवा की ग्रामीण अंचलों में शुरुआत कर दी गई है। इस सेवा के शुरू होने से अछल्दा से चिमकुनी, अहेरीपुर, महेवा, बकेवर, इकदिल होते हुए इटावा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीण मार्गों पर चलने वाली इस बस सेवा में किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है।
रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे अछल्दा से रवाना होकर 8:30 बजे इटावा पहुंचेगी। इसके बाद बस इटावा से 11:00 बजे चलकर लगभग 1:00 बजे अछल्दा पहुंचेगी। वहीं दोपहर 2:00 बजे अछल्दा से पुनः रवाना होकर शाम 5:00 बजे इटावा पहुंचेगी। इसके बाद इटावा से 5:30 बजे चलकर अछल्दा में बस का रात्रि विश्राम होगा।
किराया विवरण
ग्रामीण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराया इस प्रकार निर्धारित किया गया है—
अछल्दा से इटावा : 58 रुपये
अछल्दा से महेवा : 25 रुपये
अछल्दा से अहेरीपुर : 21 रुपये
अछल्दा से निवाड़ी कला : 17 रुपये
बस चालक राजवीर सक्सेना एवं परिचालक हरवंश प्रताप सिंह ने बताया कि यह बस सेवा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। इससे छात्र, नौकरीपेशा एवं ग्रामीण नागरिकों को सुरक्षित, सस्ती और सुगम यात्रा का बेहतर विकल्प मिला है।
0 Comments