BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : पत्नी से अवैध संबंध के शक में साढ़ू की गोली मारकर हत्या, 48 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा




सहार से सहायल तक रची गई साजिश, पार्टी के बहाने खेत में ले जाकर उतारा मौत के घाट

औरैया। जनपद के थाना सहायल क्षेत्र में हुए चर्चित पिन्टू कुमार उर्फ सतीश हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। थाना सहायल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इस हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल तमंचा, खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस जांच में जो कारण सामने आया है, उसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया—पत्नी से अवैध संबंध के शक में साढ़ू की हत्या।

सड़क किनारे मिला था युवक का शव

दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना सहायल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूर्वबक्शा में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही थाना सहायल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान पिन्टू कुमार उर्फ सतीश पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना सहार, जनपद औरैया के रूप में हुई। शव के पीठ में गोली लगने के निशान पाए गए थे।
घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता देवेंद्र सिंह की तहरीर पर थाना सहायल में मु0अ0सं0 197/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बनीं टीमें

घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र तथा पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में लगातार दबिश और सर्विलांस के जरिए आरोपियों की तलाश की जाती रही।

मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी

दिनांक 27 दिसंबर 2025 को थाना सहायल व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान सबलपुर नहर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर अभिषेक उर्फ दीपक कुमार राजपूत और उसके साथी गौरव कठेरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पूछताछ में सामने आई रिश्तों की कड़वी सच्चाई

मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ दीपक राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब ढाई साल पहले मृतक पिन्टू ने ही करवाई थी। मृतक रिश्ते में उसका दूर का साढ़ू लगता था। शादी से पहले पिन्टू और उसकी पत्नी के बीच संबंध थे। शादी के बाद भी पिन्टू उसकी पत्नी से बातचीत करता रहा और नजदीक आने की कोशिश करता था।
पत्नी द्वारा बार-बार शिकायत करने पर अभिषेक ने पिन्टू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर पिन्टू को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

पार्टी के बहाने ले जाकर की हत्या

योजना के तहत दोनों आरोपी पिन्टू को सहार बुलाकर मिले। वह पहले से ही अपने ई-रिक्शा के साथ वहां मौजूद था। तीनों ने पार्टी करने के बहाने सहार से सौथरा अड्डा–सहायल रोड स्थित ग्राम बक्सापुर के पास एक खेत में बैठकर शराब पी। इसी दौरान अभिषेक ने अवैध तमंचे से पिन्टू की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

बरामदगी व कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से—
एक अदद तमंचा 315 बोर
एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल
दो मोबाइल फोन (रेडमी व वीवो)
बरामद किए हैं। अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही तमंचा बरामद होने पर मु0अ0सं0 199/2025 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

अभिषेक उर्फ दीपक कुमार राजपूत (उम्र 25 वर्ष), निवासी फतेहपुर, थाना सहार
गौरव कठेरिया (उम्र 23 वर्ष), निवासी जीवा सिरसानी, थाना सहार

पुलिस टीम की सराहना

इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक विनोद राजपूत एवं उपनिरीक्षक समित चौधरी (प्रभारी सर्विलांस/एसओजी) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया। 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर औरैया पुलिस ने एक बार फिर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है।

Post a Comment

0 Comments

close