BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अवैध सम्बन्धों के चलते पत्नी ने की पति की हत्या, मफलर से गला घोंटकर की गई थी वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद



औरैया। थाना बेला क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इस मामले में दो पुरुष और एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मफलर और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी 2026 को ग्राम कुर्सी और बूंचपुर के बीच नहर की पटरी के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान शैलेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्व. औसान सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला के रूप में की। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के ताऊ मानसिंह पाल की तहरीर पर थाना बेला में मु.अ.सं. 07/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में गठित टीमों ने मुखबिर की सूचना पर 13 जनवरी 2026 को बेला-तिर्वा रोड बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त अवनीश पाल और रिंकू कठेरिया को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP74AA7245) बरामद की गई। अभियुक्तों की निशानदेही पर झाड़ियों से हत्या में इस्तेमाल किया गया मफलर भी बरामद हुआ। पूछताछ में प्रकाश में आई अभियुक्ता अर्चना को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद मामले में धारा 238/61(2) ए बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अवनीश पाल के मृतक की पत्नी अर्चना से अवैध संबंध थे, जिसका शैलेन्द्र विरोध करता था। इसी रंजिश के चलते तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। 10 जनवरी को शराब पिलाने के बाद मफलर से गला घोंटकर शैलेन्द्र की हत्या कर दी गई और शव को नहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अवनीश पाल (26 वर्ष) निवासी थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, रिंकू कठेरिया (21 वर्ष) निवासी थाना तिर्वा जनपद कन्नौज और अर्चना (26 वर्ष) पत्नी स्व. शैलेन्द्र सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया शामिल हैं। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेला गंगादास गौतम व प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी उपनिरीक्षक समित चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

close