औरैया। थाना दिबियापुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अन्तरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को सोनिक पुत्र स्व. रामबाबू निवासी उमरी चौराहा सहायल रोड थाना दिबियापुर की तहरीर पर थाना दिबियापुर में मुकदमा संख्या 14/26 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया था। इसके बाद 14 जनवरी को कंचौसी मार्ग स्थित विझाई पुल के पास चेकिंग के दौरान शिवम पाल और हर्ष कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में 15 जनवरी की रात करीब 3:30 बजे कम्प्रेसर बम्बा चौराहे के पास चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त विशाल राजपूत और एक बाल अपचारी को बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर कैनाल रोड स्थित चर्च के पास झाड़ियों से चोरी की बजाज पल्सर और हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गईं। मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त विशाल ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जनवरी 2026 में केकेपुरम मोहल्ले से दो बाइक तथा दिसंबर 2025 में ब्रह्मनगर औरैया से एक पल्सर बाइक चोरी की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल राजपूत (21 वर्ष) निवासी बी-ब्लॉक पनकी थाना पनकी जनपद कानपुर नगर है। एक अन्य बाल अपचारी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
बरामदगी में चोरी की बजाज पल्सर 150, हीरो एचएफ डिलक्स (UP75AN2821) और बजाज डिस्कवर (UP78FP3152) शामिल हैं।
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक रूद्र नारायण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अरविंद अग्रवाल और उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह की टीम ने अंजाम दिया।
0 Comments