औरैया। कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने लेडीज मार्केट में हुए चर्चित हत्या कांड का सफल अनावरण करते हुए एक हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आभूषण, डीवीआर मशीन, पीओई मशीन, मोबाइल फोन और नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
घटना 14 जनवरी 2026 की है, जब लेडीज मार्केट स्थित किराये के मकान में सुनारी-कारीगरी का काम करने वाले शहदुल्ला पुत्र अफसर अली (निवासी हुबली, पश्चिम बंगाल) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के मित्र की तहरीर पर कोतवाली औरैया में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में गठित टीमों ने जांच के दौरान शुक्रवार को मधुपुर नर्सरी के पास स्थित मंदिर से शनी पुत्र राजेश को गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाल अपचारी के 3.50 लाख रुपये शहदुल्ला के पास जमा थे। रुपये वापस मांगने को लेकर विवाद हुआ और पार्टी के दौरान गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने मिलकर लोहे के मूसल और चाकू से शहदुल्ला की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पीली व सफेद धातु के आभूषण, डीवीआर मशीन, पीओई मशीन, दो ट्रॉली बैग, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 12,020 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त लोहे का मूसल और चाकू पहले ही घटनास्थल से बरामद किए जा चुके थे।
पुलिस ने अभियोग में धाराओं की बढ़ोतरी कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी शनी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।
0 Comments