औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया तथा थाना अछल्दा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानों की व्यवस्थाओं, अभिलेखों एवं सुरक्षा प्रबंधों की गहनता से जांच की गई।
आकस्मिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों, महिला सुरक्षा केन्द्र, विवेचना कक्ष, कार्यालय के अभिलेख, अपराध रजिस्टर, नक्शा नौकरी तथा शस्त्रागार का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
थाना अछल्दा में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन एवं बैरकों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों को गंभीरता से सुनने तथा उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना अछल्दा में संचालित पुलिस मैस का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मैस में भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को परखा और आवश्यक सुझाव दिए।
पुलिस अधीक्षक के इस आकस्मिक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में अनुशासन व व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का संदेश गया।
0 Comments