BREAKING

10/recent/ticker-posts

सामाजिक जागरूकता शिक्षा सुरक्षा जनकल्याण फाउंडेशन द्वारा ग्राम रमनगरा में भव्य आयोजन

ग्राम पंचायत लहटोरिया के ग्राम रमनगरा में सामाजिक जागरूकता शिक्षा सुरक्षा जनकल्याण फाउंडेशन के तत्वावधान में बसंत पंचमी, अमर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एवं आदरणीय शिवपाल यादव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक भव्य सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और जनभागीदारी के साथ किया गया।
इस अवसर पर गांव तथा आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीण, युवा, बुजुर्ग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति, सामाजिक एकता और जनचेतना की स्पष्ट झलक देखने को मिली। आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी केवल ऋतु परिवर्तन का पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, नवचेतना और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन संघर्ष, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद करते हुए वक्ताओं ने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। वहीं आदरणीय शिवपाल यादव जी के जन्मदिन पर उनके सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को याद करते हुए जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाने की बात कही गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने देश, समाज और मानव सेवा के लिए समर्पित जीवन जीने, सामाजिक जागरूकता फैलाने, शिक्षा को बढ़ावा देने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की सामूहिक शपथ ली। यह शपथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी तथा आदरणीय शिवपाल यादव जी के विचारों से प्रेरित रही।
आयोजन के समापन पर केक काटकर एवं मिठाइयाँ वितरित कर खुशियाँ साझा की गईं। ग्रामीणों ने इस आयोजन को प्रेरणादायी बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को समाज के लिए आवश्यक बताया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमान विश्राम सिंह यादव, बालक राम, वेदप्रकाश यादव, रतन यादव, कढ़ोरी लाल, हाकिम सिंह, शिवम कुमार, मुकेश यादव अबनेश कुमार,, विशेष कुमार, चंद्रमोहन, उम्मेद सिंह, जगदीश, रामप्रकाश यादव, कुँअर सिंह, रामशरण,  बंटी यादव, नरेन्द्र सेंगर,  श्याम सिंह, कुलदीप,  सहित फाउंडेशन के महासचिव प्रमोद कुमार निराला, सदस्य विपिन कुमार, अभिनेत्र प्रताप सिंह, सौरभ यादव, रामसिंह, उमेश कुमार, संजय दोहरे, देवेन्द्र कुमार,  मोहित कुमार, तथा इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी संतराम भूरे जी, अरविंद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ. रविन्द्र कुमार की प्रेरणादायी सोच, सामाजिक सरोकारों और जनकल्याणकारी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव मजबूत हो सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगियों, ग्रामीणों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments

close