अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर दिवियापुर रोड एलजी गार्डन के पास नहर पुलिया पर खडे है और कहीं जाने की फिराक में है प्राप्त सूचना पर संयुक्त
पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 04 व्यक्तियों 01 मोनू उर्फ कामरान 02. समीर उर्फ रेहान 03. मोहम्मद इमरान उर्फ
सलमान 04. अरमान खां उर्फ रिजवी को समय करीब 01.25 बजे हिरासत में लेकर कब्जे से 16 किलो 100 गांजा
बरामद कर थाना कोतवाली औरैया पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
0 Comments