BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में धूमधाम से मनाई गई डा. भीमराव आंबेडकर जयंती, आंबेडकर जयंती पर झूम उठे युवा


अछल्दा, विकास गुप्ता। डा. भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। अनुयायियों ने भव्य जुलूस निकलते हुए जय भीम-जय भीम की जय जयकार की। सुबह लेकर क्षेत्र में आंबेडकर जयंती की तैयारी दिखाई पड़ी।


विभिन्न गांव वीरपुर में राहुल दिवाकर ने आंबेडकर के विचारों को रखा गया। कार्यक्रम में आये लोगो ने बाबा साहब को याद किया। कस्वा के ब्लाक परिसर से जुलूस निकाला गया, कस्वा में भ्रमण करते हुए नहर बाजार में आंबेडकर पार्क पहुंचकर आंबेडकर को पुष्पहार पहनाया। आकर्षक ढंग से सजी झांकियों के बीच आगे-आगे मोटर साइकिल जुलूस पीछे कार का काफिला चला। बाबा साहब के जुलूस में युवाओं ने जमकर झूम उठे, गांव क्षेत्र में जगह-जगह शोभायात्रा भी निकाली गई। 
युवकों ने आंबेडकर की प्रतिमा के साथ जुलूस भी निकाला और लोगों को उनके जीवन से परिचित कराया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजू पोरवाल,  अमित कुमार शिक्षक, प्रदीप शाक्य, सुरेश शाक्य, रविन्द्र कुमार, डॉ कमलेश कुमार, सतीश दयाल, नीलू, अनूप, सुनील राव,  लोग है।

Post a Comment

0 Comments

close