अछल्दा । लक्ष्मी नारायण इंटरनेशनल हाई स्कूल के छात्रों ने कानपुर में आयोजित कराटे तृतीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक विशाल गुप्ता एवं डायरेक्टर शिखा गुप्ता ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों को खेलकूद व शिक्षा दोनों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
कराटे चैंपियनशिप में कक्षा 10 के रजत वर्धन, अभिषेक एवं रिसू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं कक्षा 7 के मनीष एवं परी गुप्ता ने बेहतरीन खेल दिखाकर सिल्वर मेडल हासिल किया।
विद्यालय के बच्चों की इस सफलता का श्रेय कुम्फो के प्रशिक्षक श्रीवत दीक्षित को दिया गया, जिनके मार्गदर्शन और सतत प्रयास से बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया।
सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण प्रदीप कुमार, आशुतोष सिंह, मंजुल यादव, अभिषेक यादव, तनय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
0 Comments