अछल्दा (औरैया)। अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री के गुम होने और उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप गांव के ही युवक पर लगाया है।
प्रार्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री जिसने हाल ही में आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा से कक्षा 12 उत्तीर्ण की है, को 25 जून 2025 की सुबह गांव की सहेली उसे बहला-फुसलाकर अछल्दा रेलवे स्टेशन ले गई। वहां पर हिमांशु दोहरे पुत्र रामनारायण निवासी तेहराजपुर मिला और दोनों लड़कियों को इटावा ले गया। बाद में वे बस से आगरा चले गए।
परिजनों का आरोप है कि घर से जाते समय बेटी मुस्कान ने अपनी मां की अंगूठी ज्वैलर्स की दुकान पर बेच दी थी, जिससे यात्रा का खर्च उठाया गया।
प्रार्थी ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद दो दिन बाद इटावा बस स्टैंड पर रात करीब 11 बजे तीनों दिखाई दिए। परिजन को देखकर हिमांशु भाग निकला, जबकि दोनों लड़कियां वापस घर ले आई गईं।
घटना की जानकारी महिला हेल्पलाइन 1076 पर दी गई थी, लेकिन लोकलज्जा के कारण उस समय मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। अब आरोप है कि हिमांशु लगातार तरह-तरह की धमकियां दे रहा है, जिससे परिवार किसी बड़ी घटना की आशंका जता रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 Comments