BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार में कोहराम

सलेमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार में कोहराम
अछल्दा। थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी नेत्रपाल (42) पुत्र लाखन सिंह की बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7 बजे परिजनों ने उन्हें घर में बेहोशी की हालत में पड़ा पाया। आनन-फानन में परिजन उन्हें प्राइवेट वाहन से अछल्दा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें सीएचसी अछल्दा रेफर कर दिया गया।

सीएचसी अछल्दा में मौजूद चिकित्सक डॉ. अविचल पांडेय ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने घटना की सूचना अछल्दा थाना पुलिस को दी। इस बीच परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए।

मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता देवी, दो पुत्र अमन व शोमवे परिहार तथा एक विवाहित पुत्री सोनम को छोड़ गए हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

Post a Comment

0 Comments

close