अछल्दा (औरैया)। थाना अछल्दा क्षेत्र के ग्राम पुर्वा मदा में पड़ोसी युवक पर किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां ने थाना अछल्दा में तहरीर देते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पुर्वा मदा निवासी महिला ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। दिनांक 10 अगस्त 2025 को वह अपने पति और बच्चों के साथ खेत पर काम करने गई थीं। घर पर उनकी बड़ी बेटी अकेली थी।
उसी दौरान पड़ोसी दीपेश शाक्य पुत्र रामसेवक घर पर आया और किशोरी को देखकर अश्लील शब्द कहने लगा। जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग गया। खेत से लौटने के बाद किशोरी ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई।
महिला का कहना है कि लज्जा के कारण उस समय पुलिस से शिकायत नहीं की गई थी, लेकिन इसके बाद से आरोपी आए दिन उनकी बेटी को देखकर अश्लील शब्द कहता और खींचातानी करता है। लगातार हो रही इस हरकत से परेशान होकर उन्होंने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
पीड़िता की मां ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि आरोपी दीपेश के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उनकी बेटी सुरक्षित रह सके। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 Comments