प्रयागराज/इटावा, 19 नवम्बर। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने बुधवार को प्रयागराज मंडल के महत्वपूर्ण टूंडला–कानपुर रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और इटावा स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री शरद चंद्रायन, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति यूनिट श्री मनीष वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक ने टूंडला स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत की। उन्होंने स्टेशन पर जारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, गति और समय-सीमा की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टूंडला रेलवे कॉलोनी एवं उपमंडलीय रेलवे चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ उन्होंने कर्मचारियों के आवासीय एवं चिकित्सीय सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।
इसके बाद महाप्रबंधक फिरोजाबाद स्टेशन पहुँचे, जहाँ मुख्य एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का संज्ञान लिया गया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया को अधिक सुव्यवस्थित और यात्री-अनुकूल बनाने हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। शिकोहाबाद स्टेशन पर भी उन्होंने अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया और निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इटावा स्टेशन पर महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन सेकेंड एंट्री भवन एवं 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने निरीक्षण विशेष यान से टूंडला–कानपुर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान ट्रैक की स्थिति, ओएचई, सिग्नलिंग सिस्टम, प्लेटफॉर्म, समपार फाटक एवं अन्य महत्वपूर्ण पैरामीटर्स की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया गया। ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (TGI), साफ-सफाई और सवारी गुणवत्ता की भी जांच की गई।
निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के अनुरूप तेजी से पूर्ण किए जाएँ, ताकि यात्रियों और रेलकर्मियों को बेहतर एवं सुरक्षित सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
0 Comments