अछल्दा (औरैया)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अछल्दा में "रन फॉर यूनिटी" (एकता दौड़) रैली का आयोजन किया गया। यह रैली थाना परिसर से प्रारंभ होकर नहर बाजार, स्टेशन बाजार व मुख्य बाजार होते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हुई।
रैली का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने किया। रैली में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में एकता के संदेश लिखी तख्तियां लेकर “एकता में शक्ति है” और “देश की आन, वल्लभभाई पटेल महान” जैसे नारे लगाए।
थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अविस्मरणीय है। ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय भावना को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर थाना परिसर में विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम खुर्दा नेविलगंज अछल्दा की निकेता को थाना प्रभारी द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। निकेता ने हाल ही में प्रयागराज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेपाल की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।
इस अवसर पर हेमलता यादव, सुरेश चंद्र, राम नारायण, विशाल गुप्ता, सतेंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर में देशभक्ति और एकता का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
0 Comments