अछल्दा-औरैया। कोरोना काल के दौरान बंद की गई एक्सप्रेस ट्रेनों के अछल्दा (ULD) स्टेशन पर ठहराव को पुनः बहाल कराने की मांग को लेकर बुधवार को नागरिकों के पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल समेत प्रतिनिधिमंडल ने इटावा रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक (GM) रेलवे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि महामारी के समय कई ट्रेनों का अछल्दा स्टेशन पर ठहराव अस्थायी रूप से समाप्त कर दिया गया था, लेकिन सामान्य स्थितियाँ बहाल होने के बाद भी इन ट्रेनों का ठहराव अब तक शुरू नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 1. सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15483/15484) 2. कानपुर–अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू (04189/04190) 3. संगम एक्सप्रेस (14163/14164) के ठहराव को तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू करने की मांग उठाई। बताया गया कि इन ट्रेनों का अछल्दा स्टेशन पर पूर्व में नियमित ठहराव होता था, जिससे छात्रों, मरीजों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलती थी। ठहराव बंद होने से लोगों को वैकल्पिक साधनों की उपलब्धता न होने पर अतिरिक्त समय और खर्च वहन करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने जीएम को अवगत कराया कि क्षेत्र में यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है तथा अछल्दा स्टेशन आसपास के कई कस्बों का प्रमुख यातायात केंद्र है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की बहाली अत्यंत आवश्यक है। वार्ता के दौरान महाप्रबंधक रेलवे ने समस्या को गंभीरता से लिया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों से मामले की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में मुकेश गुप्ता, सम्राट श्रीवास्तव, नीरज पोरवाल, गौरव पोरवाल सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बहाल होने से क्षेत्र की जनता को बड़ा राहत मिलेगा।
0 Comments