अछल्दा। बाल दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बघुआ कंपोजिट, अछल्दा में ब्लॉक स्तरीय अंतर विद्यालयी योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल नल्हूपुर के नोडल शिक्षक प्रह्लाद नारायण ओमर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
योग प्रदर्शन ने मोहा मन
प्रतियोगिता में सभी टीमों ने थीम आधारित संगीत पर 5 से 6 मिनट तक आकर्षक योगासन प्रस्तुत किए। टीमों के प्रदर्शन का मूल्यांकन योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दिबियापुर के योग प्रशिक्षक श्री उत्कर्ष सिंह व अछल्दा आयुर्वेद चिकित्सालय की योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रशंसा कुमारी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल ने सभी टीमों के संतुलन, सौंदर्य, अनुशासन और प्रस्तुति के आधार पर अंक प्रदान किए।
प्रतियोगिता परिणाम
टीम प्रतियोगिता
प्रथम स्थान – उच्च प्राथमिक विद्यालय बधुआ कंपोजिट
द्वितीय स्थान – पूरनपुर कंपोजिट
तृतीय स्थान – सूरजमुखी पब्लिक स्कूल
व्यक्तिगत स्पर्धा
प्रथम स्थान – पूरनपुर के छात्र इशांत एवं कंचन संयुक्त रूप से
द्वितीय स्थान – नल्हूपुर कंपोजिट की अंशिका एवं सूरजमुखी मुनागंज पब्लिक स्कूल के लकी
तृतीय स्थान – बधुआ कंपोजिट के आयुष प्रताप सिंह एवं सूरजमुखी पब्लिक स्कूल के दीपेन्द्र संयुक्त रूप से
बाल दिवस पर लगे स्टॉल रहे आकर्षण का केंद्र
योग प्रतियोगिता के पश्चात विद्यालय परिसर में बाल दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न खाद्य एवं सामग्री स्टॉल पर अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी की। बच्चों द्वारा तैयार किए गए व्यंजन और हस्तनिर्मित वस्तुएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं।
आंगनवाड़ी के नन्हे बच्चों ने बढ़ाया उत्सव का उल्लास
कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी केंद्र के नन्हे बच्चों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल शिक्षक विजय प्रताप सिंह, कार्यकत्री सुषमा देवी एवं सहायिका राधा देवी ने सक्रिय सहयोग दिया।
आभार व सम्मान
बधुआ कंपोजिट के प्रधानाध्यापक ध्रुव नारायण ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, शील्ड एवं मेडल वितरित किए। सम्मान वितरण नोडल शिक्षक संकुल टीम और निर्णायक मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर दिव्यकांत सिंह, योगेंद्र सिंह, अंकुर तिवारी, वली मोहम्मद, रविकांत शर्मा, नवीन सिंह, रूबी सिंह, श्रीश दीक्षित, रामदुलारी, ममता, नीतू सिंह, सुनीता, अर्चना पाल, असित कुमार, गोविंद कुमार मिश्रा, राजकुमार, योगेश चंद्र, सुषमा देवी, राधा देवी, विजय प्रताप सहित अनेक शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पंकज प्रताप द्वारा किया गया।
0 Comments