BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में सिपाही पर हमला, थानाध्यक्ष ने आरोपी को दबोचा, सिपाही से मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार


अछल्दा (औरैया)। थाना क्षेत्र के ग्राम दुहल्ला में मंगलवार रात कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से धान कटवाने को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। विवाद की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे सिपाही पर एक युवक ने हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शिवम पुत्र हरिशंकर ने अपने खेत का धान कंबाइन हार्वेस्टर से कटवाया था। इसी बात पर उसके चाचा के लड़के अभिषेक पुत्र ज्ञानचंद्र ने भी अपने खेत का धान कटवाने की बात कही, जिस पर दोनों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर शिवम ने इसकी तहरीर थाना अछल्दा में दी।

बुधवार सुबह करीब 11:20 बजे चिता मोबाइल पर तैनात सिपाही कमलेश कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान जब सिपाही ने अभिषेक को बाइक पर बैठाने का प्रयास किया तो अभिषेक ने हाथ छुड़ाकर सिपाही की बेरहमी से पिटाई कर दी और ईंट उठाकर सिर पर वार कर दिया।

इसके बावजूद सिपाही कमलेश ने साहस दिखाते हुए आरोपी को काबू में कर लिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए।

घटना के बाद गांव में उपनिरीक्षक आर.एस. सिंह व सिपाही मनोज को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।
थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments

close