अछल्दा (औरैया)। थाना क्षेत्र के ग्राम बघईपुर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रामबेटी (65) पत्नी स्व. अविरन सिंह निवासी बघईपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका अपने भतीजे अड्डा सिंह पुत्र धुंधी पाल के साथ उरई में रहती थी। शनिवार सुबह उसकी मृत्यु होने पर भतीजा शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव बघईपुर लेकर पहुंचा।
इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने मृतका की भाभी विमला देवी जुहीखा थाना अजीतमल को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही विमला देवी मौके पर गांव पहुंची और आरोप लगाया कि उसकी ननंद की जमीन के लालच में जहर देकर हत्या की गई है। उसने कहा कि मृतका के कोई संतान नहीं थी और उसके नाम करीब चार बीघा खेत व एक मकान है, जिसे हथियाने के लिए अड्डा सिंह ने यह साजिश रची।
सूचना पर थाना अछल्दा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments