BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : पहले अपने दोस्त को पिलाई शराब , खिलाया मुर्गा, फिर दी उसे दर्दनाक मौत, पुलिस ने पहुंचाया जेल


अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बल्लमपुर गांव का में एक दोस्त ने मामूली सी बात पर अपने दोस्त की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी  युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
ग्राम बल्लमपुर में एक दोस्त ने पहले तो अपने दोस्त को शराब  पिलाई फिर मुर्गा खिलाया उसके बाद जब दोनो के बीच कहासुनी हो गई जिस पर स दौरान उसने फावड़े व इट से हमला बोल दिया जिससे उसकी मौत हो गई घटना के बाद अरोपी युवक मौके से भाग निकला पुलिस ने छनबीन के बाद आरोपी युवक को 24 घण्टे में ही युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दियाहै। 
 

Post a Comment

0 Comments

close