एरवाकटरा। कस्बा के बीआरसीरोड पर स्थित शिवचबूतरे मंदिर के बाहरमंगलवार शाम को बैठे ग्रामीणों कोअनियंत्रित कार ने रौद दिया। तीनयुवक घायल हुए। जिन्हे प्राथमिकउपचार के बाद सैफई रेफर किया।
एरवाकटरा थाना के सामने सेबीआरसी सड़क पर स्थित शिवमंदिर पर कस्बा के लोग बैठे थे।इसी बीच एक कार अनियंत्रितहोकर चबूतरे पर चढ़ गई। जिसमेंरामप्रकाश, शिवक्मार उर्फ कल्लू वप्रमोद घायल हो गए। घटना के बादकार चालक तीनों को कार के नीचेदबा हुआ छोड़कर भाग गया। जिन्हेग्रामीणों ने निकालकर इलाज केलिए सीएचसी लाया गया। जहांप्राथमिक उपचार के ब्राद तीनोंघायलों को सैफई रेफर किया गया।थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल नेबताया कि घायलों को सैफई रेफरकिया गया है। परिजनों के द्वारा अभीकोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीरमिलने पर नियमानुसार कारवाई कीजाएगी
0 Comments