BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : हाइड्रा की चपेट में आया बाइक सवार , दो हिस्सों में बंटी बाइक , इटावा के युवक की मौत

एरवाकटरा औरैया-  औरैया में दवा लेने युवक की हाइड्रा की चपेट में आने से मौत हो गई वही बाइक के दो हिस्से में बंट गई पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 
इटावा जिले के नगला मौजा गुजराती निवासी युवक राघव औरैया जिले एरवाकटरा में में बाइक से दवा लेने आया था  एरवाकटरा से दवा लेने के बाद वह अपने घर वापस जा रहा था उसी वह समय सामने से आ रहे हाइड्रा के चपेट में आगया जिसे उसकी बाइक दो हिस्सों में अलग अलग हो गई और उसकी घटना स्थल पर भी दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना थाना पुलिस की दी जिसपर पुलिस ने युवक के घर घटना की जानकारी दी पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 

Post a Comment

0 Comments

close