BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : गाली गलौज के बाद लाठी डंडो से मारपीट, रिपोर्ट हुई दर्ज



अजीतल औरैया। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने नामजूददो लोगों पर गाली गलौज व लाठी डंडों से मारपीट कर देने का आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी। कोतवाली क्षेत्र केअं्तगत छोटी पड़रिया निवासी अनार श्री पत्नी चतुर सिंह ने कोतवाली पुलिसको तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि बीते रविवार को मेरी पुत्री गंगोत्रीसड़क पर आ रही थी तभी अचानक किसी पुरानी राजशि को मानते मेरे गाँवके ही हरपाल पुत्र नारायण सिंह व उनकी पत्नी भूरी आये और गाली गलौजकरने लगे। जब मैंने विरोध किया तो मुझे व मेरी पुत्री को लात घुसों व लठीडंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी शोर गुल सुन कर बचाने आया मेरा पुत्रटिंकू के साथ भी मारपीट कर दी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीरके आधार पर आरोपियों के खलिफ़ रिप्णेट दर्ज कर जॉँच शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments

close