अजीतमल औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी पर उस समय फावड़े से हमला कर दिया जब उसने वाहर रहते उसे किये फोन को नही उठाया, घायल महिला को परिजनो ने सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया। वही घायल महिला की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर निवासी सीमा 35 वर्ष पत्नी स्व0 राजेश कुमार जो अपने देवर मुकेश कुमार पुत्र बनवारी लाल के साथ अपने पॉच बच्चो के साथ रहती है। गुरूवार को देवर मुकेश कही वाहर गया था जहा से उसने अपनी भाभी सीमा को फोन किया था लेकिन उसने फोन नही उठाया था इसी बात को लेकर शाम करीब छै बजे जब वह घर पहुचा तो उसने गुस्से में फावड़ा से अपनी भाभी पर हमला कर दिया जिससे उसके दोनो पैरो एवं सिर में गम्भीर चोटे आयी। खबर पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने गम्भीर अवस्था में उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई रिफर कर दिया। मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी अशेाक कुमार एवं कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने साथ आये उनके परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी की। इस सम्बन्ध में क्षेेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि देवर ने अपनी भाभी के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया है जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी है जिसे अच्छे इलाज के लिये रिफर किया गया है। वही घायल महिला की पुत्री काजल की तहरीर पर देवर मुकेश कुमार के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा तीन टीमे बनाकर उसे पकड़ने के लिये प्रयास श्ुारू कर दिया गया है। वही उन्होेने बताया कि महिला 2020 में अपने पति की हत्या के आरोप में जेल गयी थी जो अभी चार महीने पहले ही छूट कर आयी थी और अपने बच्चो सहिता देवर के साथ ही रह रही थी ।
0 Comments