ऐरवाकटरा,औरैया।* गांव सुरेन्धा निवासी लगभग 25 वर्षीय श्यामू ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह तिर्वा से वापस आकर अपने घर जा रहा था कि तभी गांव के ही चार नामदज लोगो ने रोककर मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद गांव सुरेन्धा निवासी श्यामू ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे तिर्वा से वापस अपने घर जा रहा था कि तभी इंद्रपाल, गुड्डी देवी, कौशलेन्द्र, अरबिंद सिंह ने अपने दरवाजे के पास मुझे रोक लिया तथा धारदार हथियार ( खुर्पिया ) व लाठी- डंडों से पीटकर घायल कर दिया।थानाध्यक्ष अजीतमल चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामदज आरोपितों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। चिकित्साधिकारी डॉ मोहित कुमार ने बताया कि घायल श्यामू के सिर में गंभीर चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद रिफर किया गया।
0 Comments