BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : बीमारी से परेशान महिला ने पिया विषाक्त पदार्थ , अस्पताल के उपचार के दौरान हुई मौत

अजीतमल । देर रात भीखेपुरबाजार निवासी एक महिला की
अजीतमल की एक निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। महिला का पति जहाँ महिला के ढाई पीने रूबी । से मौत की बात कह रहा है, वहीं महिला की मां जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के भीखेपुर निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामदुलारे की शादी करीब
12 वर्ष पूर्व अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला भजू निवासी स्व. सज्जन सिंह की पुत्री रूबी 30 वर्ष के साथ हुई थी। दिलीप ने पुलिस को बताया कि बीमारी के चलते रूबी काफी परेशान
रहा करती थी। जिसके चलते उसने गुरुवार शाम को लगभग 8 बजे हेयर डाई पी ली। जैसे ही उसे पता लगा वो रात में ही उसे अजीतमल स्थित एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गया, जहां उपचार के दौरान सुबह पांच बजे रूबी ने दम तोड़
दी। वहीं मृतका रूबी की मां आशा देवी ने दामाद पर जहर देकर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंच कर
छानबीन की। मृतका के परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments

close