BREAKING

10/recent/ticker-posts

कॉलेज के लिए निकली शिक्षिका रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, पति ने तलाशी की लगाई गुहार

Sonbhadra News in Hindi: अनपरा थाना क्षेत्र में घर से महज तीन किमी दूर स्थित कॉलेज के लिए निकली शिक्षिका को रास्ते से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं। बृहस्पतिवार की सुबह लापता हुई शिक्षिका को लेकर, पति की तरफ से पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पत्नी के तलाशी की गुहार लगाई गई है। व्यस्ततम एरिया स्थित नेशनल हाईवे से दिनदहाड़े शिक्षिका के गायब होने के मामले से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

चार माह पूर्व ही दोनों की हुई थी शादी :

मूलत: मेड़रदह-खजुरा के रहने वाले पवन दुबे 28 वर्ष पुत्र सुखचंद दुबे वर्तमान में आदर्श नगर औड़ी में पत्नी के साथ रह रहे थे। गत 29 सितंबर 2024 को अनपरा बाजार बाटा गली निवासी रामनरेश तिवारी की पुत्री अंजली तिवारी 25 वर्ष के साथ हुई थी। पवन सुभाष इंटर कॉलेज औड़ी में और अंजली रामलखन सत्यनारायण इंटर कॉलेज डिबुलगंज में बताओ शिक्षक कार्य कर रहे थे। रोजाना की भांति बृहस्पतिवार की सुबह दोनों पति-पत्नी आदर्श नगर औड़ी स्थित आवास से अपने-अपने विद्यालय के लिए निकले।

विद्यालय बंद होने के बाद भी घर नहीं पहुंची शिक्षिका तब हुई लापता होने की जानकारी:

अंजलि जब विद्यालय समय के काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंची तब पवन ने उसकी मोबाइल पर कॉल लगाया। मोबाइल नंबर स्विच ऑफ होने के बाद प्रधानाचार्य से बात की तो पता चला कि उनकी पत्नी बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंची ही नहीं। नात-रिश्तेदार, परिचितों के यहां पता लगाने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई। वहीं, सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई गई। पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन और लापता शिक्षिका की की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

close