BREAKING

10/recent/ticker-posts

पति को धोखा देकर पीठ पीछे युवती ने किया पुलिस कर्मी से प्यार, जब खुलने लगी प्यार की परतें , फिर पुलिस कर्मी ने नहर में युवती को धक्का देकर लर दिया प्यार का दी एन्ड

चंडीगढ़. 22 साल की निशा सोनी को परिवार ने घर से पढ़ाई के लिए भेजा था. वह तीन साल से चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी. अब ना तो उसका एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा हुआ और ना ही जान बची.

जिस पुलिसकर्मी युवक से उसने प्यार किया, वह उसे धोखा दे रहा था. शादी और बच्चे का पिता युवराज सिंह लगातार उसे झांसा देता रहा और बाद में पूरे राज खुलने के डर से मोहाली पुलिस के कॉंस्टेबल ने उसे रोपड़ के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया. 22 जनवरी को निशा सोनी की लाश पटियाला से मिली है. आइये इस पूरे हत्याकांड की कहानी हम आपको बताते हैं.

जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह निशा घर आई थी और फिर चंडीगढ़ लौट गई. यहां पर सोमवार को निशा सेक्टर 34 में पीजी गई थी और फिर बाद में ब्यॉयफ्रेंड युवरात सिंह के साथ निकली. दोनों यहां पर लगे सीसीटीवी में भी एकसाथ नजर आए थे. मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली निशा सोनी को यह मालूम नहीं था, जिससे उसका प्रेमी शादी शुदा और एक बच्चे का पिता है. युवराज ने उसे झांसे में फंसा लिया और शादी का झांसा भी देता रहा.

निशा की बहन रितु सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को निशा घर से चंडीगढ़ आ रही थीं. इस दौरान शाम को युवराज ने उसे कॉल किया था और कहा था कि वह उससे मिलता चाहता है. बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी युवराज ने उसे वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी और उसने मोबाइल पर सारी बातें सुनी थी. इस दौरान शाम को साढ़े सातबजे उसकी बहन खरड़ पहुंची थी और फिर युवराज भी वहां पहुंचा था और उसकी बहन को साथ ले गया. बाद में उसने निशा को काफी मैसेज और कॉल्स की. लेकिन बाद में उसका फोन बंद आ रहा था. बाद में उन्हें पता चला कि युवराज ने रोपड़ के गांव पथरेड़ी के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया था, युवराज और निशा की पांच महीने पहले ही दोस्ती हुई थी. गौरतलब है कि निशा की बहन सेक्टर-123 न्यू सन्नी एनक्लेव खरड़ में रहती है और वे कुल 3 बहनें हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि निशा चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में फ्रैंकफिन संस्थान में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी.

कौन है आरोपी युवराज सिंह

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवराज मोहाली फेज-1 के एक स्पेशल सेल में तैनात है और वह मानूपुर, फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा-103 के तहत केस दर्ज कर डिटेन कर लिया है. सूत्रों बताते हैं कि युवराज सिंह (33) पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है.उसने निशा को बताया था कि वह कुंवारा हैं. उधर, युवराज की पत्नी ऑस्ट्रेलिया गई है और कुछ दिन बाद उसे लौटना था. युवराज को इसी बात का डर था कि उसका भेद खुल जाएगा

और इसी वजह से उसने निशा को मार डाला. उधर, पुलिस ने पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया था और रोपड़ पुलिस को शव सौंपा. बाद में परिजनों को शव सौंप दिया गया है. मंडी पुलिस के एएसपी सागर चंद ने बताया कि रोपड़ पुलिस ने जोगिंद्रनगर पुलिस को मामले की जानकारी दी

Post a Comment

0 Comments

close