पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक इस इस महिला की शादी पिछले ही साल बीहट नगर परिषद के वार्ड -21 में रहने वाले भोला दास के पुत्र कृष्ण कुमार दास के साथ हुई थी. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसके पति स्टेशन मास्टर हैं और इस समय उनकी तैनाती कर्नाटक में है. पीड़िता के मुताबिक पिछले साल शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसकी सास ने दहेज के लिए खूब प्रताड़ित किया.
बीमारी की हालत में रेप का आरोप
इसके बाद उसके पति उसे लेकर कर्नाटक चले गए. वहां अचानक पानी बदलने की वजह से जाते ही वह बीमार पड़ गई. इसके बावजूद इसके पति ने उसका इलाज नहीं कराया, बल्कि उसी स्थिति में उसके साथ रेप किया. यहां तक कि कई बार उसके हाथ-पैर बांधकर उसे बेहोश होने तक रेप करता था. इससे उसकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती चली गई.
दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
पीड़िता के मुताबिक उसने तंग आकर मामले की जानकारी अपने माता पिता को दी. इसके बाद उसके पिता वहां से मायके ले आए. यहां आने के बाद ससुराल वालों ने उसका फोन ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. वहीं उसका पति रोज उसे मैसेज भेजकर गाली गलौज करता है. चूंकि पीड़िता की शादी 28 अप्रैल 2024 को हुई थी. इसलिए पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की धाराओं में केस दर्ज किया है.
0 Comments