अजीतमल- घटना का संक्षिप्त विवरण दिनाँक 05.04.2025 को थाना अजीतमल औरैया पर वादी श्री रामसेवक राजपूत पुत्र स्व0 सूरजप्रसाद निवासी गढा आजादनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि उसके पुत्र अवधेश कुमार उम्र करीब 35 वर्ष द्वारा अपनी दस वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दिनाँक 04.04.2025 की रात में समय करीब-23.00 बजे दुष्कर्म किया गया है। जिसकी जानकारी मेरी नातिन ने रोते-रोते मुझे दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग मु0अ0सं0-175/2025 धारा-65 (2) बीएनएस व 5M/6 पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे कि आज दिनांक मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त अवधेश कुमार को 12 घंटे के अन्दर गढा कट नेशनल हाइवे-19 के किनारे बनी सर्विस रोड पर से हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
0 Comments