अछल्दा। सोमवार को खलरा की ओर जा रहे एक बाइक सवार परिवार की आमने-सामने टक्कर में दर्दनाक दुर्घटना हो गई। हादसे में इकदिल थाना क्षेत्र के कतकुआ गांव निवासी संत सिंह, उनकी पत्नी अर्चना और उनका बेटा रोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जहाँ डॉक्टर ने घायलो को रेफर कर दिया है।
परिवार अपनी रिश्तेदार बहन के यहां चिमकुनी गांव जा रहा था, तभी चिमकुनी गांव के सामने उनकी बाइक की दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर में तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अछल्दा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर अमर दीप चौधरी और राजेश यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है।
हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार की स्थिति और पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments